प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर से हाथ हिलाकर बच्चो का अभिवादन किया। मास्क और 2 गज की दुरी बनाकर 4000 लोगो को शामिल किया 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर करना असर साफ दिखाई दिया , इस बार स्कूली बच्चो को न शामिल करके ऐसे लोगो को शामिल किया गया जो कोरोना योद्धा थे जिनकी संख्या 1500 के लगभग थी पिछली बार के बजाय इस बार 4000 लोगो को बुलाया गया जहां गत वर्ष ये आंकड़ा 10000 हजार के लगभग था , इन लोगो में मिडिया कर्मी ,नेता ,अफसर व डिप्लोमेट थे
महत्वपूर्ण जानकारी
- इस बार मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर सातवीं बार तिरंगा पहनाया है।
- इस बार सिर्फ नेशनल केटेड़स कॉर्प्स के बच्चों को ही शामिल किया गया
- कोरोना से बचाव की लिए बच्चो को मास्क पहनाया गया।
- खुद PM मोदी दूर से बच्चों का अभिवादन करते दिखें।
- हर साल मोदी भाषण के बाद लोगो से मिलते है पर इस बार सीधे गाड़ी के पास गए।